Daily Current Affairs / ICICI बैंक ने मेट्रो में बचत खातों की न्यूनतम शेष राशि घटाकर ₹15,000 कर दी, 1 अगस्त से लागू।
Category : Business and economics Published on: August 16 2025
भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक ने 1 अगस्त से लागू अपने उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में नए बचत खातों की न्यूनतम मासिक औसत शेष राशि (MAB) ₹50,000 करने की घोषणा की गई थी। अब यह सीमा ₹15,000 कर दी गई है। अर्ध-शहरी क्षेत्रों में MAB ₹25,000 से घटाकर ₹7,500 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹10,000 से घटाकर ₹2,500 कर दी गई है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि न्यूनतम शेष राशि तय करने का अधिकार बैंकों के पास है और इस पर कोई नियामकीय पाबंदी नहीं है।