Category : MiscellaneousPublished on: April 09 2025
Share on facebook
हरियाणा सरकार ने भिवानी जिला के दो स्थलों—तिगराना और मिठथल—को संरक्षित स्मारक और पुरातात्त्विक स्थल घोषित किया है। ये स्थल 4,400 साल पुराने हैं और सिंधु-सिंधु सभ्यता से जुड़े हुए हैं।
हरियाणा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1964 के तहत मिताथल में 10 एकड़ क्षेत्र को संरक्षित किया जाएगा, जैसा कि 13 मार्च 2025 को विरासत एवं पर्यटन विभाग द्वारा घोषणा की गई थी।