रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को सर्वेक्षण पोत INS निर्देशक सौंपा है। एक अधिकारी ने बताया कि INS निर्देशक GRSE द्वारा निर्मित चार ऐसे पोतों की श्रृंखला में दूसरा है, जिसका पहला पोत 10 महीने पहले दिसंबर 2023 में नौसेना को सौंपा गया था।
GRSE अधिकारी ने बताया कि ये भारतीय नौसेना के लिए देश में निर्मित सबसे बड़े सर्वेक्षण पोत हैं।