Category : Business and economicsPublished on: April 11 2025
Share on facebook
वित्तीय सेवा विभाग ने “एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” नीति के तहत 10 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) का विलय कर दिया है, जो समेकन की चौथी चरण की प्रक्रिया है।
इस विलय के बाद देश में RRBs की कुल संख्या घटकर 28 रह जाएगी, जो 700 जिलों में फैले होंगे और इनकी 22,000 से अधिक शाखाएं होंगी, जिनमें से लगभग 92% ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।