Daily Current Affairs / भारत में वैश्विक सौर अनुसंधान केंद्र स्थापित करेगा इंटरनेशनल सोलर एलायंस:
Category : International Published on: August 22 2025
भारत और फ्रांस द्वारा 2015 पेरिस जलवायु सम्मेलन के दौरान स्थापित इंटरनेशनल सोलर एलायंस (ISA) इस वर्ष के अंत तक 17 देशों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करेगा। ये केंद्र IIT जैसे संस्थानों की तर्ज़ पर होंगे और इनमें परीक्षण, लैब प्रशिक्षण तथा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। आगे चलकर ISA भारत में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) भी स्थापित करेगा, जिसे “सौर ऊर्जा का सिलिकॉन वैली” कहा जा रहा है। ISA के महानिदेशक आशीष खन्ना के अनुसार, आने वाले समय में इन केंद्रों की संख्या 50 तक पहुँच सकती है क्योंकि कई देश भारत से इंजीनियर और मानव संसाधन सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित मुख्यालय वाला यह संगठन लगभग 100 सदस्य देशों के साथ विश्वभर में सौर परियोजनाओं के लिए तकनीकी व मानव पूंजी उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।