Daily Current Affairs / ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट (GFRS) 2025 का उद्घाटन
Category : National Published on: September 29 2025
संयुक्त स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट (GFRS) 2025 का लोगो और ब्रोशर अनावरण किया। यह समिट 26-27 सितंबर को FSSAI द्वारा इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Evolving Food Systems - यथा अन्नं तथा मन:” खाद्य गुणवत्ता, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य तथा नवाचार पर केंद्रित है। WHO, Codex, FAO और EFSA जैसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इसमें भाग लेकर वैश्विक सहयोग और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देंगे।