Daily Current Affairs / पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक, तीन साल का कार्यकाल:
Category : Appointment/Resignation Published on: August 30 2025
भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। यह नियुक्ति मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृत की गई है। यह पद पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमणियन के रिकॉल होने के बाद खाली हुआ था। उर्जित पटेल, जो एक प्रख्यात मौद्रिक अर्थशास्त्री हैं, 2016 से 2018 तक RBI गवर्नर रहे और इससे पहले साढ़े तीन साल तक उप-गवर्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं।