Category : Appointment/ResignationPublished on: March 10 2025
Share on facebook
फेडरल बैंक ने अभिनेत्री विद्या बालन को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा मुंबई में एक विशेष समारोह में की गई, जहाँ सुश्री बालन को बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ केवीएस मणियन द्वारा एक स्मारक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
यह साझेदारी टेलीविजन विज्ञापनों और डिजिटल अभियानों सहित विभिन्न विपणन पहलों तक फैलेगी, जिससे बैंक अपने हितधारकों के साथ मजबूत जुड़ाव बना सकेगा।