Daily Current Affairs / DRDO ने सैनिकों के लिए पोर्टेबल विलवणीकरण प्रणाली विकसित की
Category : Defense Published on: January 08 2026
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दूरदराज़, तटीय और उच्च-ऊँचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पोर्टेबल Sea Water Desalination System (SWaDeS) विकसित किया है। जोधपुर स्थित डिफेन्स लैबोरेटरी द्वारा विकसित यह प्रणाली मैनुअल तथा इंजन-चालित दोनों मोड में संचालित की जा सकती है। यह समुद्री जल और खारे अंतर्देशीय जल को पीने योग्य बनाकर जल-अभाव वाले चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में तैनात छोटे सैन्य दलों को सहायता प्रदान करेगी।
भारत ने केरल, पटना और मेघालय उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की, न्यायिक नेतृत्व और निरंतरता सुनिश्चित करते हुए।
Read More....