Daily Current Affairs / दूरसंचार विभाग और FIU-IND ने साइबर व वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए
Category : Business and economics Published on: September 29 2025
दूरसंचार विभाग (DoT) और वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) ने 25 सितंबर 2025 को ऐतिहासिक समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटना और भारत के डिजिटल भुगतान और सुरक्षा को सशक्त करना है। MoU के तहत रियल-टाइम डेटा शेयरिंग, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान और ट्रांजेक्शन मॉनिटरिंग जैसे उपाय अपनाए जाएंगे। डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और FinNex 2.0 के माध्यम से सुरक्षित और त्वरित डेटा एक्सचेंज संभव होगा। इस साझेदारी से 650+ बैंकों, 36 राज्य/UT पुलिस, SEBI, NPCI सहित 700 से अधिक यूजर्स जुड़ेंगे और देशभर में धोखाधड़ी रोकथाम की क्षमता बढ़ेगी।