Daily Current Affairs / नई दिल्ली में शुरू हुआ ‘डायलॉगनेक्स्ट 2025’ सम्मेलन
Category : National Published on: September 10 2025
नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) कन्वेंशन सेंटर में 8–9 सितंबर तक दो दिवसीय डायलॉगनेक्स्ट 2025 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड फ़ूड प्राइज़ फाउंडेशन द्वारा CIMMYT, बोरलॉग इंस्टीट्यूट फ़ॉर साउथ एशिया (BISA) और ICAR के साथ साझेदारी में आयोजित यह उच्चस्तरीय कार्यक्रम विश्व के खाद्य भविष्य को सुरक्षित करने हेतु परिवर्तनकारी नवाचारों की खोज और उन्हें गति देने पर केंद्रित है। इस वर्ष सम्मेलन की थीम है – “इसे किसान तक ले चलो”, जो पिछले वर्ष मैक्सिको में आयोजित डायलॉगनेक्स्ट के किसान-उन्मुख एजेंडे को आगे बढ़ाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण में छोटे किसानों तक परिवर्तनकारी कृषि समाधानों की पहुँच सुनिश्चित करना है।