Daily Current Affairs / ‘देसी ऊन’ ने एनीसी फेस्टिवल में पुरस्कार जीतकर भारतीय एनीमेशन को वैश्विक मानचित्र पर पहुंचाया:
Category : Awards Published on: June 20 2025
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ के अंतर्गत एनिमेशन फिल्म ‘देसी ऊन’ ने फ्रांस के एनीसी इंटरनेशनल एनीमेशन फेस्टिवल 2025 में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म के लिए जूरी पुरस्कार जीता। सुप्रसिद्ध एनिमेशन निर्देशक सुरेश एरियट द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय एनीमेशन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई।