Daily Current Affairs / दूरसंचार विभाग और IIT मद्रास ने स्वदेशी टेलीकॉम नवाचार को बढ़ावा देने हेतु TTDF संगोष्ठी 2025 की शुरुआत की:
Category : National Published on: June 21 2025
दूरसंचार विभाग (DoT) ने IIT मद्रास और टेलीकॉम सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (TCOE) के सहयोग से चेन्नई स्थित IIT मद्रास रिसर्च पार्क में पहली तीन दिवसीय टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (TTDF) संगोष्ठी 2025 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दूरसंचार सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने किया। इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी की टेलीकॉम तकनीकों में स्वदेशी अनुसंधान को बढ़ावा देना और ग्रामीण-शहरी डिजिटल अंतर को पाटना है।