Daily Current Affairs / डेविड लैमी बने ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री
Category : Appointment/Resignation Published on: September 09 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद डेविड लैमी को देश का उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। इस पद के साथ ही उन्हें न्याय मामलों के सचिव और लॉर्ड चांसलर भी बनाया गया है। लैमी ने एंजेला रेनर का स्थान लिया है, जिन्होंने स्टाम्प ड्यूटी घोटाले के चलते इस्तीफ़ा दिया। अपनी नई भूमिका में लैमी को प्रधानमंत्री का सहयोग करने और ब्रिटेन के न्याय मामलों की देखरेख जैसी अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।