Daily Current Affairs / पूंजीगत व्यय योजना के तहत राज्यों को अब तक ₹36,000 करोड़ जारी:
Category : National Published on: August 20 2025
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में जानकारी दी कि विशेष सहायता योजना (SASCI) के अंतर्गत 11 अगस्त 2025 तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ₹36,027 करोड़ जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने (वित्त वर्ष 2021) से लेकर वित्त वर्ष 2025 तक कुल ₹3,66,249.45 करोड़ की राशि राज्यों को जारी की गई है। संसद को दिए जवाब में यह भी बताया गया कि योजना के विभिन्न हिस्सों के अंतर्गत, केंद्र सरकार राज्यों को अलग-अलग क्षेत्रों में सुधार लागू करने पर प्रोत्साहन राशि भी देती है।