Daily Current Affairs / रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी पर ₹2,929 करोड़ के बैंक लोन धोखाधड़ी का CBI केस:
Category : National Published on: August 26 2025
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom), उसके पूर्व निदेशक अनिल डी. अंबानी और अन्य पर ₹2,929.05 करोड़ के बैंक ऋण घोटाले का मामला दर्ज किया है। मुंबई स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ, जिसमें आरोप है कि 2013 से 2017 के बीच षड्यंत्र और तथ्यों की गलत जानकारी देकर ऋण लिया गया तथा धन का दुरुपयोग किया गया। विशेष अदालत से वारंट लेने के बाद CBI ने मुंबई में आरकॉम के दफ्तर और श्री अंबानी के आवास पर तलाशी ली। 2020 में की गई फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था।