Category : Business and economicsPublished on: May 19 2023
Share on facebook
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 मई को अप्रैल-सितंबर खरीफ सीजन के लिए उर्वरक सब्सिडी के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी।
1.08 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी में से 70,000 करोड़ रुपये यूरिया के लिए और 38,000 करोड़ रुपये डाई-अमोनियम फॉस्फेट या डीएपी के लिए है।
2023-24 के बजट दस्तावेजों के अनुसार, 2022-23 में दी गई उर्वरक सब्सिडी का संशोधित अनुमान 2.25 लाख करोड़ रुपये है।
हालांकि 2022-23 में केंद्र का उर्वरक सब्सिडी बिल 2.54 लाख करोड़ रुपए था।
वर्तमान में यूरिया की कीमत 276 रुपये प्रति बोरी और डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी है। सब्सिडी से लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ होने की संभावना है।