Daily Current Affairs / मंत्रिमंडल ने चार राज्यों में चार प्रमुख रेल मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी
 
                            Category : Business and economics Published on: October 10 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में चार मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएँ 18 जिलों को कवर करती हैं और भारतीय रेलवे नेटवर्क में लगभग 894 किमी जोड़ेंगी। परियोजनाओं में शामिल हैं—वर्धा-भुसावल तीसरी और चौथी लाइन (314 किमी), गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लाइन (84 किमी), वडोदरा-रतलाम तीसरी और चौथी लाइन (259 किमी), और इटारसी-भोपाल-बीना चौथी लाइन (237 किमी)। अनुमानित लागत ₹24,634 करोड़ है और ये परियोजनाएँ 2030-31 तक पूरी होने की उम्मीद है। पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप, ये मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाएँ लॉजिस्टिक लागत घटाने, 28 करोड़ लीटर तेल के आयात को कम करने, 139 करोड़ किग्रा CO₂ उत्सर्जन घटाने और क्षेत्रीय विकास व रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।