Daily Current Affairs / प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को 100 जिलों में लागू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी:
Category : National Published on: July 18 2025
केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” को 2025–26 से 2030–31 तक लागू करने की मंजूरी दी है। यह योजना आकांक्षी जिलों की पहल से प्रेरित है और कृषि उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधता, सिंचाई, भंडारण और ऋण उपलब्धता में सुधार के लिए 100 जिलों में चलाई जाएगी। योजना 11 मंत्रालयों की 36 स्कीमों का समन्वय करेगी।