प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) के विकास को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी।
मंत्रिमंडल ने स्वैच्छिक संसाधनों/अंशदानों के माध्यम से धन जुटाकर मास्टर प्लान के अनुसार चरण 1B और चरण 2 के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, तथा धन जुटाने के बाद उनके क्रियान्वयन को भी मंजूरी दे दी है।