Daily Current Affairs / मंत्रिमंडल ने ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में ₹4,600 करोड़ के सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी:
Category : Business and economics Published on: August 14 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत ₹4,600 करोड़ मूल्य की चार नई सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। स्वीकृत प्रस्तावों में सिक्ससेम, कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्रा. लि. (CDIL), 3डी ग्लास सॉल्यूशंस इंक., और एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज (ASIP) टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इससे पहले स्वीकृत दो परियोजनाओं सहित अब कुल छह परियोजनाएं विभिन्न चरणों में क्रियान्वयन के तहत हैं, जिससे भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है।