Daily Current Affairs / नई दिल्ली में आयोजित BRICS CCI हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की मंत्री प्रतापराव जाधव ने:
Category : National Published on: September 01 2025
आयुष एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने BRICS CCI हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन 2025 की अध्यक्षता की। यह सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ और इसका विषय था “परंपरा और नवाचार का सेतु”। मंत्री ने जोर दिया कि BRICS देश, जो विश्व की लगभग आधी जनसंख्या, एक-तिहाई वैश्विक GDP और एक-पांचवां वैश्विक व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें समावेशी और सतत विकास को गति देने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।