Daily Current Affairs / मानवीय कार्य के लिए बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मान
Category : Awards Published on: November 14 2025
बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल को अपनी पलक-पालश चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से 3800 से अधिक गरीब बच्चों की हृदय सर्जरी का खर्च उठाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनका यह मिशन बचपन से शुरू हुआ, जब उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को देखकर मदद करने का संकल्प लिया। इसके बाद पलक ने मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से धन जुटाकर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की सर्जरी करवाई। परिवार और पति संगीतकार मितून के सहयोग से उन्होंने यह मानवीय कार्य अपने संगीत करियर के साथ जारी रखा। उनकी संस्था पारदर्शिता और समय पर सहायता सुनिश्चित करती है। पलक ने कारगिल शहीदों के परिवारों और गुजरात भूकंप पीड़ितों की मदद में भी योगदान दिया है।