Daily Current Affairs / बिमा-प्लान ने अनुराग मिश्रा को नया CEO नियुक्त किया, वैश्विक विस्तार पर फोकस:
Category : Appointment/Resignation Published on: August 08 2025
इंश्योरटेक कंपनी बिमा-प्लान ने अनुराग मिश्रा को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है ताकि कंपनी अपने वैश्विक विस्तार को गति दे सके। इससे पहले मिश्रा IFC (वर्ल्ड बैंक समूह) में ग्लोबल ट्रेड के क्षेत्रीय प्रमुख थे और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में नेपाल ऑपरेशंस के CEO के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।