Daily Current Affairs / आयुष शेट्टी ने जीता पहला US ओपन खिताब; तन्वी शर्मा उपविजेता रहीं:
Category : Sports Published on: July 02 2025
20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने US ओपन 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। वे इस सीजन में BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन्होंने विश्व नंबर 6 चौ टिएन चेन को हराकर सभी को चौंकाया था। वहीं तन्वी शर्मा महिला वर्ग में उपविजेता रहीं।