Daily Current Affairs / एलायंस एयर ने शुरू की ‘फेयर से फुर्सत’ योजना
Category : National Published on: October 15 2025
नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू किंजरापु ने एलायंस एयर की नई पहल ‘फेयर से फुर्सत’ लॉन्च की, जिसके तहत अब यात्रियों को निश्चित हवाई किराया मिलेगा, चाहे टिकट किसी भी दिन बुक किया जाए। यह योजना 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चुनिंदा मार्गों पर लागू रहेगी। मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के ‘विमानन के लोकतंत्रीकरण’ और हवाई यात्रा को किफायती व जनसुलभ बनाने के विज़न को आगे बढ़ाती है। यह प्रणाली हवाई किरायों में पारदर्शिता लाएगी और यात्रियों की अंतिम समय की बुकिंग की चिंता दूर करेगी। एलायंस एयर ‘उड़ान’ योजना की रीढ़ के रूप में छोटे शहरों को जोड़ते हुए, वास्तव में ‘उड़े देश का आम नागरिक’ के सपने को साकार कर रही है।