Daily Current Affairs / अक्काई पद्मशाली बनीं सुप्रीम कोर्ट समिति की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य
Category : Appointment/Resignation Published on: October 23 2025
कर्नाटक की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता अक्काई पद्मशाली इतिहास रचते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य बनीं। न्यायमूर्ति आशा मेनन की अध्यक्षता वाली यह समिति राष्ट्रीय समान अवसर नीति तैयार करेगी, ताकि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सुरक्षा और समावेश सुनिश्चित हो। ग्रेस बानु और व्यजनंती वसंत मौगली जैसे अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पद्मशाली का लक्ष्य अंबेडकर के सामाजिक न्याय के विज़न को आगे बढ़ाना और भारत में ट्रांस अधिकारों के कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूत करना है।