Daily Current Affairs / अडानी समूह ने वित्त वर्ष 25 में ₹90,000 करोड़ का रिकॉर्ड EBITDA दर्ज किया:
Category : Business and economics Published on: May 26 2025
बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र तक के क्षेत्र में कारोबार करने वाली अडाणी समूह की पोर्टफोलियो कंपनियों ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में अब तक का सर्वाधिक कर-पूर्व लाभ (EBITDA) लगभग 90,000 करोड़ रुपये दर्ज किया है और 21 महीने के ऋण भुगतान के लिए नकदी शेष है।