Daily Current Affairs / 16वाँ भारत-सिंगापुर रक्षा कार्यकारी समूह की बैठक
Category : Defense Published on: September 06 2025
भारत-सिंगापुर रक्षा कार्यकारी समूह (DWG) की 16वीं बैठक सिंगापुर में आयोजित हुई। इसकी सह-अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्रालय से श्री अमिताभ प्रसाद और सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय से कर्नल डैक्सन याप ने की। वर्ष 2025 में भारत और सिंगापुर अपने 60 वर्ष के राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं। दोनों पक्षों ने बढ़ती हुई रक्षा साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया और उभरते क्षेत्रों व वैश्विक संसाधनों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। चर्चाओं में भारत की एक्ट ईस्ट नीति में सिंगापुर की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया गया, विशेषकर कनेक्टिविटी, सुरक्षा और समुद्री सहयोग पर।