Get the Daily and Latest Current Affairs 2025 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Category : Business and economics
Published on: July 31 2025
Share on facebook
भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी कर कहा कि कोई भी एकल विनियमित संस्था — जैसे बैंक, एनबीएफसी या अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाएं — किसी वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) योजना के कुल कोष का अधिकतम 10% ही निवेश कर सकती हैं। सभी REs का संयुक्त निवेश 20% से अधिक नहीं होना चाहिए। ये निर्देश आरबीआई की 2025 की निवेश नीति के तहत लागू किए गए हैं।