Get the Daily and Latest Current Affairs 2025 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Category : Defense
Published on: July 31 2025
Share on facebook
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने 29 जुलाई 2025 को वास्को-दा-गामा में भारतीय तटरक्षक बल के लिए ICGS ATAL (यार्ड 1275) लॉन्च किया। यह आठ अत्याधुनिक फास्ट पेट्रोल वेसलों में छठा है और इसे गोवा शिपयार्ड ने इन-हाउस डिजाइन किया है। यह पोत 52 मीटर लंबा है, 8 मीटर चौड़ा और 320 टन वजनी है। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत की नौसैनिक निर्माण क्षमता को दर्शाता है।