Get the Daily and Latest Current Affairs 2025 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Category : Sports
Published on: July 31 2025
Share on facebook
एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-15 गोल्ड जीतने के बाद दिव्यांशी भौमिक ने कजाकिस्तान में WTT यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में U-19 गर्ल्स का खिताब जीता। वहीं U-17 लड़कों के फाइनल में भारत के प्रियनुज भट्टाचार्य ने पी. बी. अभिनंद को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंडर-15 लड़कियों के फाइनल में अनन्या मुरलीधरन ताइवान की लू यू-एन से हार गईं।