Category : ObituariesPublished on: November 27 2021
Share on facebook
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसिस्का सुसानो का 124 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह आखिरी जीवित व्यक्ति थीं जिनका जन्म उन्नीसवीं सदी में हुआ था।
उन्हें प्यार से ‘लोला’ के नाम से जाना जाता था, उनका जन्म और पालन-पोषण फिलीपींस में हुआ था।
उन्होंने पिछले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक लीन कैलमेंट से दो साल ज्यादा जिन्दा रहकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।