भारतीय तटरक्षक बल 27 से 30 नवंबर तक कोचि में 'SAREX 24' का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य NMSAR बोर्ड के तहत राष्ट्रीय M-SAR ढांचे को सत्यापित करना है।
भारतीय सेना ने "एकलव्य" डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो "परिवर्तन का दशक" और "प्रौद्योगिकी अवशोषण का वर्ष" की भारतीय सेना की दृष्टि के अनुरूप है।