Daily Current Affairs / भारत-सिंगापुर के बीच UPI-PayNow लिंक में अब 19 बैंक शामिल:
Category : Business and economics Published on: July 18 2025
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स ने भारत और सिंगापुर के बीच रीयल-टाइम डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी को विस्तार देते हुए भारत के 13 नए बैंकों को UPI–PayNow नेटवर्क से जोड़ा है। अब कुल 19 भारतीय बैंक इस नेटवर्क का हिस्सा बन चुके हैं, जिससे सीमा पार लेनदेन और रेमिटेंस सुविधाएं और आसान होंगी।