Daily Current Affairs / अमेरिका ने WHO के कानूनी रूप से बाध्यकारी महामारी संधि से किया इनकार:
Category : International Published on: July 21 2025
संयुक्त राज्य अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की उस संधि को अस्वीकार कर दिया है, जिसे वैश्विक महामारी प्रतिक्रिया को मज़बूत बनाने और वैक्सीन व दवाओं की समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया था। जिनेवा में तीन वर्षों की बातचीत के बाद यह संधि तैयार की गई थी, जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी महामारी के दौरान वैक्सीन व उपचारों का 20% हिस्सा डब्ल्यूएचओ को दिया जाएगा, ताकि गरीब देशों को भी समान सहायता मिल सके। अमेरिका की इस संधि से वापसी की प्रक्रिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान शुरू हुई थी, और अब इसका अर्थ है कि अमेरिका इन दायित्वों से बंधा नहीं रहेगा।