केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय देशभर में 'APAAR ID' योजना को लागू करेगा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय देशभर में 'APAAR ID' योजना को लागू करेगा

Daily Current Affairs   /   केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय देशभर में 'APAAR ID' योजना को लागू करेगा

Change Language English Hindi

Category : National Published on: November 06 2023

Share on facebook
  • 'APAAR ID' का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Accounts Registry है। 
  • 'APAAR ID' योजना केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की योजना है।
  • इस योजना के तहत देशभर में अध्ययनरत छात्रों को एक यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी।
  • इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के तहत शुरु किया जायेगा।
  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही स्कूल स्तर से लेकर कॉलेज स्तर/महाविद्यालय स्तर/विश्वविघालय स्तर पर विद्यार्थियों  का अपना यूनिक आई.डी. बनाया जायेगा।
  • इस यूनिक आई.डी. लाभ प्रत्येक विद्यार्थी अपने पूरे विद्यार्थी जीवन मे हर काम के लिए कर पायेगे।
  • 'APAAR ID' में 12 अंक होंगे।
  • इस APAAR ID की मदद से आप अपने  पूरे अकेडमिक जानकारीयां सहित सभी कोर्सेज  की जानकारी प्राप्त कर पायेगे।
  • इस आई.डी की मदद से आप आसानी से अपने - अपने  क्रेडिट स्कोर का लाभ प्राप्त कर पायेगें।
  • सरकारी नौकरी से लेकर इन्टरव्यू के लिए आई.डी का उपयोग किया जा सकता है। 
Recent Post's