केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी, 22 अगस्त, 2024 को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला (आरआरएसएल) शिविर की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा केंद्र की आधारशिला रखें।
नई सुविधा में विद्युत सुरक्षा, ईएमसी/ईएमएफ, स्थायित्व, जलवायु प्रतिरोध और यांत्रिक और सामग्री परीक्षणों सहित ईवी बैटरी के विभिन्न पहलुओं के परीक्षण के लिए अत्याधुनिक उपकरण होंगे, जिससे दक्षिणी भारत में ईवी उद्योग को बहुत लाभ होगा।