Daily Current Affairs / ऊर्जा दक्ष तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए ADEETIE योजना की शुरुआत:
Category : National Published on: July 17 2025
केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के पानीपत स्थित आर्य पीजी कॉलेज में ADEETIE योजना (उद्योगों एवं संस्थानों में ऊर्जा दक्ष तकनीकों की तैनाती हेतु सहायता) का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया। यह योजना MSMEs को वित्तीय व तकनीकी सहायता प्रदान कर उन्हें ऊर्जा दक्ष बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।