राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की 20वीं बैठक 09 अप्रैल, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के पक्के टाइगर रिजर्व में आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने की।
इतिहास में पहली बार एनटीसीए की बैठक राष्ट्रीय राजधानी के बाहर हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया था कि रिजर्व, स्थानीय मुद्दों आदि के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए ये बैठकें दिल्ली के बाहर वन क्षेत्रों में या बाघ अभयारण्यों में आयोजित की जाएंगी।