Daily Current Affairs / यूक्रेन ने युद्धकाल के सबसे बड़े फेरबदल में यूलिया स्विरिदेंको को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया:
Category : International Published on: July 19 2025
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने डेनिस शमाइहाल के स्थान पर 39 वर्षीय यूलिया स्विरिदेंको को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह बदलाव 2022 में रूस द्वारा आक्रमण के बाद की सबसे बड़ी सरकारी फेरबदल के रूप में देखा जा रहा है।