पेरिस में 28 अगस्त से शुरू हो रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत से 84 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये खेल 28 अगस्त से आठ सितम्बर तक आयोजित होंगे।
यह पहला मौका है जब सर्वाधिक 47 भारतीय एथलीट इन खेलों में हिस्सा लेंगे। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस दल में 50 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम के तहत प्रशिक्षण मिला है।
तोक्यो में हुए पिछले पैरालम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते थे।