Daily Current Affairs / बैटरी निर्माण में नेतृत्व के लिए तेलंगाना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला:
Category : Awards Published on: July 14 2025
तेलंगाना को भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (IESA) इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के तहत 'स्टेट लीडरशिप – बैटरी मैन्युफैक्चरिंग' श्रेणी में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित 11वें इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार तेलंगाना की उन्नत बैटरी निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने वाली नीतियों और नवाचार समर्थक दृष्टिकोण को मान्यता देता है।