Category : MiscellaneousPublished on: February 28 2025
Share on facebook
भारतीय नौसेना के दल ने स्टील्थ फ्रिगेट 'तमाल' के संचालन की तैयारी के लिए सेंट पीटर्सबर्ग, रूस पहुंचकर इसके जून में संभावित कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू की।
तमाल भारत का अंतिम युद्धपोत होगा जिसे विदेश में कमीशन किया जाएगा या आयात किया जाएगा, क्योंकि अब देश अपने युद्धपोतों को स्वयं डिजाइन और निर्माण कर रहा है।