Daily Current Affairs / अफगान के तालिबान शासन ने मुंबई के वाणिज्य दूतावास में की पहले ‘कार्यवाहक वाणिज्यदूत’ की नियुक्ति
Category : Appointment/Resignation Published on: November 18 2024
अफगानिस्तान में तालिबान ने नई दिल्ली की दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र इकरामुद्दीन कामिल को मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास में अपना ‘कार्यवाहक वाणिज्यदूत’ नियुक्त किया है — 2021 में देश पर कब्ज़ा करने के बाद से भारत में उनके शासन की ओर से पहली नियुक्ति है।