Category : Appointment/ResignationPublished on: August 12 2024
Share on facebook
सर्जन वाइस एडमिरल अनुपम कपूर ने आज महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्यालय में महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पदभार ग्रहण किया। फ्लैग ऑफिसर को 27 जून 1987 को भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था।
डीजीएचएस (सशस्त्र बल) का पदभार संभालने से पहले, फ्लैग ऑफिसर ने पश्चिमी नौसेना कमान के कमांड मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य किया। उन्होंने भारतीय नौसेना के प्रमुख अस्पतालों, आईएनएचएस अश्विनी और आईएनएचएस संजीवनी की भी कमान संभाली है।
प्रतिष्ठित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के पूर्व छात्र, सर्जन वाइस एडमिरल कपूर ने प्रसूति एवं स्त्री रोग में विशेषज्ञता हासिल की है, तथा इसके अलावा उन्होंने स्त्री रोग संबंधी एंडोस्कोपी में भी विशेषज्ञता हासिल की है।