Daily Current Affairs / सुनील जयवंत कदम बने सेबी के नए कार्यकारी निदेशक:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 07 2025
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सुनील जयवंत कदम को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। वे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, निवेशक सहायता एवं शिक्षा, आर्थिक एवं नीतिगत विश्लेषण विभाग, सामान्य सेवा विभाग, बोर्ड सेल, RTI और PQ सेल, तथा NISM से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।