Daily Current Affairs / सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 08 2025
सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया है। अब वे MiG-29K या नेवल राफेल जैसे फाइटर जेट्स को एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ा सकती हैं। इससे पहले नौसेना में महिलाएं समुद्री टोही विमानों और हेलीकॉप्टरों की पायलट बन चुकी हैं।