इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (KIOCL) के कोक ओवन प्लांट की आधारशिला रखी है।
कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड की आधारशिला पनम्बूर (मैंगलोर) में रखी गई है, और इस परियोजना की कुल लागत लगभग 835 करोड़ रुपये है।
इस परियोजना में 200,000 टन प्रति वर्ष डक्टाइल आयरन स्पन प्लांट की स्थापना भी शामिल है और कोक ओवन परियोजना लगभग 20 महीनों में पूरी हो जाएगी।
इस परियोजना से भारत में इस्पात उत्पादन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारत ने वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।