Daily Current Affairs / 16वीं वित्त आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी
Category : National Published on: November 19 2025
डॉ. अरविंद पनगड़िया की अध्यक्षता वाले 16वें वित्त आयोग ने 2026-27 से 2030-31 की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है। अनुच्छेद 280(1) के तहत गठित इस आयोग ने केंद्र और राज्यों के बीच कर-वितरण, राज्यों में आवंटन के मानदंड, अनुदान-सहायता तथा आपदा प्रबंधन वित्तपोषण का विस्तृत अध्ययन किया। केंद्र-राज्यों और विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद आयोग ने पाँच वर्षों की अवधि को शामिल करते हुए अपनी रिपोर्ट दो खंडों में तैयार की है। यह रिपोर्ट अनुच्छेद 281 के तहत संसद में पेश किए जाने के बाद सार्वजनिक होगी और 2026–31 के लिए भारत के संघीय वित्तीय ढाँचे को दिशा प्रदान करेगी।